ब्रेकिंग:

बिहार में ‘नीच’ शब्द पर सियासत में घमासान, कुशवाहा को मिला सांसद अरुण कुमार का समर्थन

पटना : रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच पिछले कुछ समय से ‘नीच’ शब्द को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर कुशवाहा एनडीए में अकेले पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। लोजपा सांसद चिराग पासवान और भाजपा नेता सुशील मोदी ने इस पर नीतीश कुमार का पक्ष लिया। इसके बाद अब जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार कुशवाहा के समर्थन में उतरे हैं।सांसद अरुण कुमार ने कहा कि कुशवाहा अच्छी सोच के व्यक्ति हैं नीच नहीं हैं। किसी के लिए नीच शब्द का उपयोग करना सही नही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी गलत मानसिकता का परिचय दिया है और किसी को ‘नीच’ कहना बिहारी अस्मिता को ठेस पहुंचाना है। इसके साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा सीएम का समर्थन करने को भी गलत ठहराया। इसके अतिरिक्त अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुशवाहा सीएम नीतीश को अपना बड़ा भाई मानते हैं तो सीएम को भी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कुशवाहा समर्थकों पर हमला करवाने को भी अनुचित ठहराया। इसको लेकर कुशवाहा एनडीए में अकेले पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। लोजपा सांसद चिराग पासवान और भाजपा नेता सुशील मोदी ने इस पर नीतीश कुमार का पक्ष लिया।

Loading...

Check Also

वड़ोदरा में गतिशक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : रेल मंत्री और कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com