ब्रेकिंग:

बिहार जा रही ट्रेन में मास्क पहन कर घुसे 15 बदमाश, बंदूक के जोर पर 200 यात्रियों को लूटा

पटना: बिहार में ट्रेन में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है. चेहरे पर मास्क और हाथों में बंदूक लिए करीब दर्जन भर से अधिक बदमाशों ने बुधवार की रात मुसाफिरों के बीच तांडव किया और बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दरअसल, बिहार के क्यूल और जमालपुर स्टेशन के बीच धनौरी स्टेशन (लखीसराय) के पास ट्रेन को घंटे भर से ज्यादा रोककर बदमाशों ने मुसाफिरों से लूटपाट की और उनसे पास से सभी कीमती सामान छीन लिए. दरअसल, बुधवार की रात धनौरी स्टेशन के पास नई दिल्ली से भागलपुर जा रही ट्रेन संख्या 12350 में करीब 9.30 बजे घंटे भर से ज्यादा देर तक रोक कर ट्रेन में डकैती होती रही. बताया जा रहा है कि करीब 15 की संख्या में बदमाश थे, जिन्होंने मास्क पहन रखा था और सबके हाथों में बंदूक थे. बदमाशों ने तीन एसी और एक स्लीपर कोच को निशाना बनाया और इस तरह से चार कोच में लूटपाट की.

कोच में मौजूद एक भी मुसाफिर को बदमाशों ने नहीं छोड़ा. ट्रेन की A 1 (2nd एसी), B2,B3 (3rd एसी) और s9 (स्लीपर) कोच में बदमाशों ने इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में यात्रियों को मारा-पीटा भी है, जिसमें कुछ यात्रियों को चोटें भी आई हैं. बताया जा रहा है कि करीब 200 से ज़्यादा मुसाफिरों से लूट पाट हुई है. दरअसल, ट्रेन 12350 वीकली ट्रेन है, जो नई दिल्ली से भागलपुर जाती है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने यात्रियों से मोबाइल, लैपटॉप, गहने और कैश सभी छीन लिए. हालांकि, इस मामले में जमालपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि, अभी तक एक भी बदमाश पुलसि की गिरफ्त में नहीं आया है. ट्रेन में लूटपाट की घटना के बाद जमालपुर से ट्रेन रात 11.48 में भागलपुर के लिए रवाना हुई.

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com