ब्रेकिंग:

बारिश ने बढ़ाया गंगा का जलस्तर, वाराणसी में कई मंदिर डूबे

लखनऊ/वाराणसी : लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. घाट के किनारे बने कई मंदिर डूब गए हैं. यही नहीं गंगा के पलट प्रवाह से अब वरुणा में भी उफान आ गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से दक्षिण में अस्सी नदी और उत्तर में वरुणा संगम से गंगा का पलट प्रवाह आरंभ हो गया है.

नगवा नाले में प्रलट प्रवाह से नगवा और आसपास की कॉलोनियों में रहने वालों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, वरुणा के तटवर्ती इलाकों में रहने वालों के माथे पर भी शिकन देखने को मिल रही है. गंगा के जल में एक से डेढ़ मीटर की बढ़ोत्तरी होने पर वरुणा के कई तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा.

हालांकि, राहत की बात ये है कि जलस्तर में औसत बढ़ोत्तरी अब कम दर्ज हो रही है. 24 घंटे में गंगा का जलस्तर मात्र 13 सेमी ही बढ़ा है. पहाड़ी इलाकों में हुई जबरदस्त बारिश से गंगा के जलस्तर में पिछले कई दिनों से लगातार इजाफा हो रहा था. मौजूदा वक्त में गंगा का जलस्तर करीब 65. 78 मीटर पहुंच गया है.

जलस्तर बढ़ने से जहां घाटों की सीढ़ियों पर पानी के चढ़ने से छोटे-बड़े कई मंदिर डूब गए हैं, वहीं इन मंदिरों में पूजा पाठ भी बंद हो गया है. आपको बता दें कि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है.

Loading...

Check Also

वित्तीय नियोजन कॉन्क्लेव ‘समन्वय’ ने लखनऊ में सैन्य-नागरिक समन्वय बढ़ाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 25 जनवरी, 2025 को सूर्या कमान द्वारा आयोजित वित्तीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com