एकिटी: नाइजीरिया के एकिटी राज्य में भीड़ से भरे बाजार में घुसे एक बेकाबू ट्रक ने कम से कम 20 लोगों की जान ले ली। यह जानकारी अधिकारियों व प्रत्यक्षदर्शियों ने दी। एकिटी पुलिस के प्रवक्ता कालेब के मुताबिक, शनिवार की देर शाम यह हादसा उस वक्त हुआ, जब चावल की बोरियां लदे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक इवोरोको मुख्य बाजार में भीड़ के बीच जा घुसा। समाचार एजेंसी के अनुसार बचाव दल ने घटनास्थल से कम से कम 20 शवों को हटाया।
एक प्रत्यक्षदर्शी बिसी अयेदुन ने बताया कि बाजार के बाहरी हिस्से में हुए इस हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर खरीदार और पटरी पर समान बेचने वाले दुकानदार थे। अयेदुन ने कहा, चालक ने जब नियंत्रण खोया, उस समय ट्रक काफी रफ्तार में था। जिन लोगों की मौत हुई है, वे सड़क किनारे खरीदारी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे की जांच चल रही है। ट्रक इवोरोको मुख्य बाजार में भीड़ के बीच जा घुसा। समाचार एजेंसी के अनुसार बचाव दल ने घटनास्थल से कम से कम 20 शवों को हटाया। एक प्रत्यक्षदर्शी बिसी अयेदुन ने बताया कि बाजार के बाहरी हिस्से में हुए इस हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर खरीदार और पटरी पर समान बेचने वाले दुकानदार थे। अयेदुन ने कहा, चालक ने जब नियंत्रण खोया, उस समय ट्रक काफी रफ्तार में था। जिन लोगों की मौत हुई है, वे सड़क किनारे खरीदारी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे की जांच चल रही है।