ब्रेकिंग:

बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर 65 हजार रुपये लूटे, तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू नहर के पास शनिवार की देर शाम करीब पौने आठ बजे एक सब्जी व्यवसायी (आढ़ती) से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर 65 हजार रुपये लूट लिए। मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने आरोपितों की तलाश की लेकिन वे वहां से भाग निकले। व्यवसायी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। सुकृत पुलिस चैकी क्षेत्र के मधुपुर निवासी आढ़ती राम प्रसाद शनिवार को व्यवसाय के सिलसिले में करमा, पगिया, ककराही, कठपुरवा आदि गांवों में गए थे।

वहां से वापस बाइक से लौट रहे थे। राम प्रसाद के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र से वापस लौटते समय तेंदू नहर के समीप एक बाइक पर आए तीन लोगों ने आगे बाइक खड़ी कर दी। रुकने का इशारा किया। रुकते ही बैग में रखे 65 हजार रुपये छिनने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करके रुपये से भरा बैग लूटकर भाग गए। तत्काल इसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी गई। पुलिस भी थोड़ी देर में पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सीपी पांडेय ने बताया कि व्यवसायी की तहरीर पर बाइक सवार तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। राम प्रसाद आलू, प्याज के आढ़त का काम करते हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com