ब्रेकिंग:

बदायूं गैंग रेप और हत्याकंड मामले पर अखिलेश यादव का फैसला, गठित करेंगे 3 सदस्यीय पैनल

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बदायूं रेप और हत्या कांड मामले में तीन सदस्यों का एक पैनल बनाने का फैसला लिया है. बदायूं जिले की 50 वर्षीय महिला के सामूहिक बलात्कार और हत्या की तह तक जाने के लिए पार्टी सदस्यों की तीन-सदस्यीय समिति गठित करने जा रही है।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता वाली समिति 7 जनवरी को घटनास्थल का दौरा करेगी और घटना की जांच करेगी। समिति पीड़ित के परिवार से भी मुलाकात करेगी और उन्हें सांत्वना देगी।

महिला को रविवार को एक मंदिर में ले जाने के दौरान एक पुजारी और उसके दो साथियों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि उसके निजी अंगों में चोटों के अलावा, पीड़ित के पैरों और पसलियों की हड्डियों में फ्रैक्चर पाया गया था।

पुलिस ने बताया कि पुजारी भाग गया था लेकिन उसके दो साथियों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद बलात्कार की पुष्टि हुई। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) हितेश सी अवस्थी को पत्र लिखकर मामले में उनका हस्तक्षेप करने की मांग की है।

एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग का एक सदस्य मौके पर जाकर मामले की जांच करेगा। उन्होंने कहा, “हमने मामले का संज्ञान लिया है। हमने डीजीपी को पत्र लिखा है। एक एनसीडब्ल्यू सदस्य परिवार और पुलिस से मिलने और स्थिति का जायजा लेने के लिए मामले की जांच करने के लिए मौके पर जा रहा है। NCW इस मामले का बारीकी से पालन करेगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न्याय दिया जाएगा।”

कांग्रेस पार्टी ने इस घटना में एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग की है। यह भी मांग की कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर सामूहिक बलात्कार और हत्या का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश प्रशासन के इरादों में कुछ गड़बड़ है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com