कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति, खासकर चुनावी नतीजों के बाद हुई हिंसा की घटनाओं पर राज्यपाल जगदीप धनकड़ से रिपोर्ट मांगी है।
यह जानकारी बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने दी। राज्यपाल से स्थिति का आकलन करने के बाद जल्द से जल्द मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी थी लेकिन उसे अब तक राज्य सरकार से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।