ब्रेकिंग:

फायदे के लिए लखनऊ से जा रही है टीसीएस

लखनऊ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) द्वारा अपने ऑपरेशन और प्रोजेक्ट लखनऊ से हटाकर पुणे, इंदौर और दूसरे शहरों में शिफ्ट करने के पीछे कर्मचारियों को बताई जा रही वजह वाजिब नहीं साबित हो पाई है।
टीसीएस लखनऊ विभूति खंड स्थित अवध पार्क इमारत में चल रही है, जो शालीमार बिल्डर्स के अधीन है। स्टाफ को बताया जा रहा था कि इमारत के किराये के लिए हुई लीज डीड खत्म होने पर बिल्डर नई डीड के लिए चार गुना किराया बढ़ा रहा था, जबकि बिल्डर का कहना है कि वह पुरानी दर 30 रुपये प्रति वर्ग फीट के मुकाबले नई दर 40 रुपये वर्ग फीट दर लगाने को तैयार हैं।

इसके बावजूद टीसीएस प्रबंधन लीज डीड रिन्यू करने का इच्छुक नहीं है। हालांकि विभूति खंड में अभी मार्केट रेट 50 रुपये प्रति वर्गफीट है।

शालीमार कंपनी के निदेशक खालिद मसूद ने बताया कि एक जून 2008 से लागू लीज एग्रीमेंट में किराये की दर 18 रुपये वर्गफीट की दर तय की गई थी। टीसीएस अवध पार्क कैंपस 1.26 लाख स्क्वॉयर फीट में है।

तब हर महीने 22.68 लाख रुपये किराया लिया जा रहा था। लीज डीड के अनुसार हर तीन साल में 12 प्रतिशत किराया बढ़ाना तय किया गया था।

इसी के तहत किराये की दर 18 रुपये से बढ़ते-बढ़ते 2017 तक 30 रुपये हो गई। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2017 में लीज-डीड खत्म होने के बाद शालीमार बिल्डर नई दर 40 रुपये प्रति वर्गफीट के लिए तैयार है।

वे नहीं जानते कि टीसीएस के कर्मचारियों को किन वजहों से चार गुना किराया बढ़ाने की बात कही जा रही है। उन्हाेंने कर्मचारियों द्वारा सीएम योगी को लिखे कथित पत्र में सामने आए इस तर्क को खारिज किया।

इस बीच प्रोजेक्ट मैनेजरों और टीम लीडरों से मुलाकात के बाद टीसीएस के उत्तर क्षेत्र प्रमुख व वाइस प्रेसीडेंट तेज पॉल भाटला ने अधिकारिक रूप से स्टाफ को सूचित कर दिया है कि टीसीएस लखनऊ को बंद किया जाएगा। इसके स्टाफ को पुणे, इंदौर व अन्य शहरों में भेजने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

सभी प्रोजेक्ट्स में काम कर रही टीमों को ‌दिसंबर तक का समय दिया गया है। अप्रैल 2018 के पहले सभी को लखनऊ से मूव कर दिया जाएगा।

यहां काम कर रहे दो हजार आईटी प्रोफेशनल्स के सामने लखनऊ छोड़ने का विकल्प ही शेष रहेगा। इनमें तकरीबन आधी महिला कर्मचारी है।

जिनमें से ‌अधिकतर के सामने लखनऊ में सेटल अपने परिवार की वजह से नौकरी छोड़ने की स्थितियां उत्पन्न हो चुकी हैं।  इस सबके बीच टीसीएस ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि अप्रैल से जून की तिमाही में उसे 5,945 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 6,317 करोड़ का लाभ हुआ था।

इस लिहाज से प्रॉफिट में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में वह अमेरिका में नौकरियां बढ़ाएगी। साथ ही निवेश भी बढ़ाएगी।

टीसीएस की कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस की एजीएम हर्षा रामचंद्रा ने मीडिया में बृहस्पतिवार को दिए बयान में कहा कि कंपनी के स्टाफ को लखनऊ छोड़ने के बारे में सूचित कर दिया गया है। किराये को लेकर पनपी वजहों से लखनऊ रीजनल ऑफिस को बंद किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

टीटी ने बुजुर्ग महिला रेल यात्री को दवा खाने के लिए सीट पर गर्म दूध उपल्बध कराया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी / मऊ : अमृतसर से जयनगर जा रही परेशान महिला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com