अशाेक यादव, लखनऊ। राष्ट्रीय डीजीपी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात करीब नौ बजे लखनऊ पहुंच गए। अमौसी हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आदि नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से राजभवन पहुंचे, जहां उन्हें रात्रि विश्राम करना है। शनिवार को वह सड़क मार्ग से डीजीपी सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे।
इस कार्यक्रम में राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, केंद्रीय सशस्त्र बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के मुखिया, सीबीआई के डायरेक्टर आदि को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। खासकर देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर इसमें मंथन होगा। कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 20 नवंबर की रात भी राजभवन में रहेंगे और 21 नवंबर को सुबह करीब 9:20 बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंच कर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि नई शिक्षा नीति के लागू होने से नौजवानों मे आत्मविश्वास बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। पावानगर महावीर इंटर कालेज फाजिलनगर के 75वें स्थापना दिवस तथा पुरातन छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होने शिक्षा नीति में नये बदलाव को कारगर माना और कहा कि व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास से विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे और इससे शिक्षा में नये आयाम प्राप्त होंगे। इस तरह सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे।