ब्रेकिंग:

प्रदेश की सभी सड़कें जल्द होगी गड्ढा मुक्त: जतिन प्रसाद


शाहजहांपुर। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद ने रामगंगा कोलाघाट पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने टूटे हुए पुल को अति शीघ्र सही करा कर चालू करने के पीडव्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री का 100 दिन का जो रोड मेंप है उसके तहत पूरे प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के अनुरूप विकास के कार्य किए जाएंगे इसमें जो भी हिला हवाली करेगा वह दंड का पात्र होगा। क्योंकि भाजपा जो कहती है वह करती है विकास हमारा लक्ष्य है जिसके लिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहां पर उनके पारिवारिक मित्र गणेश मिश्रा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने गणेश मिश्रा को हिमाचल की टोपी पहनाकर उनका भी सम्मान किया। इस अवसर पर  विधायक जलालाबाद हरकिशोर वर्मा,विनीत मिश्रा भूपेंद्र सिंह ,भानु, मनेंद्र सिंह चौहान, सौरभ शुक्ला, ब्रजेश मिश्रा ,अरविंद सिंह, राजू राठौर, अमन शुक्ला, ब्रजेश त्रिपाठी, मोहित शर्मा, आलोक गुप्ता, कृष्ण राठौर आदि सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com