ब्रेकिंग:

पेगासस मामले पर SC में सुनवाई, चीफ जस्टिस ने कहा- याचिका सिर्फ अखबारों की तथ्यों पर ही है आधारित

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले को लेकर सड़क से संसद तक विपक्ष सरकार पर हमला कर रहा है। गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में भी इस मामले पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ने सुनवाई के चसते याचिकाकर्ता से सवाल किया कि इस मामले में आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई गई है?

सुनवाई की शुरुआत में ही याचिका दायर करने वाले वकील एमएल शर्मा को तंज का सामना करना पड़ा। चीफ जस्टिस ने भरी अदालत में कहा कि वह पहले कपिल सिब्बल को सुनेंगे, क्योंकि एमएल शर्मा की याचिका सिर्फ अखबारों की तथ्यों पर ही आधारित है। फिर चीफ जस्टिस ने एक और पूछा कि आपने ये याचिका दायर ही क्यों की है?

वरिष्ठ पत्रकार एन. राम की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि पेगासस जैसा सॉफ्टवेयर एक व्यक्ति की प्राइवेसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और यह संविधान के नियमों के भी खिलाफ है। सिर्फ एक फोन की वजह से कोई भी हमारी ज़िंदगी में दखल दे सकता है, सबकुछ देख-सुन सकता है। चीफ जस्टिस ने कहा कि न्यूज रिपोर्ट में जो बताया गया है अगर वो सच है तो ये आरोप काफी सीरियस हैं।

चीफ जस्टिस ने कहा कि ये एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और यह मामला दो साल पहले आया था। ऐसे में याचिका में ठोस तरीके से तथ्यों को पेश किया जाना चाहिए थ। चीफ जस्टिस ने सवाल किया कि अभी तक किसी ने भी इस मामले में आपराधिक शिकायत क्यों नहीं की, ये आईटी एक्ट के तहत की जा सकती थी। कपिल सिब्बल की ओर से जानकारी दी गई कि कैलिफॉर्निया की कोर्ट में व्हाट्सएप ने केस दर्ज किया है। हमने उसका फैसला भी याचिका में दिया है, ये सॉफ्टवेयर सिर्फ सरकारों को दिया जा सकता है किसी प्राइवेट कंपनी को नहीं।

उच्चतम न्यायालय में अलग-अलग कुल 9 याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिनमें पेगासस से जुड़े खुलासों की जांच करने की अपील की गई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने ये खुलासा किया था कि इज़रायल के पेगासस साफ्टवेयर की मदद से भारत में कई लोगों की जासूसी की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, दर्जनों पत्रकार, कुछ केंद्रीय मंत्री और अन्य फील्ड से जुड़े लोगों को फोन हैक किए गए थे। इस इस मसले पर लगातार संसद में हंगामा हो रहा है और विपक्ष जांच की मांग कर रहा है।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com