ब्रेकिंग:

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज होगी अखिलेश की समाजवादी विजय रथ यात्रा

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को गाजीपुर से लखनऊ तक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा चलाने की घोषणा की है। सपा की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक पूरे रास्ते इस यात्रा में साथ चलेंगे।

उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। सपा ने इस एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर में अखिलेश का रोड शो और रैली करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन गाजीपुर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें अनुमति देने से इंकार कर दिया था।

एक्सप्रेस-वे से जुड़े सभी नौ जिलों के सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के आह्वान पर नवनिर्मित एक्सप्रेस-वे पर पुष्पवर्षा कर इसका मंगलवार को सांकेतिक उद्घाटन किया। अखिलेश का आरोप है कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सपा सरकार के कार्यकाल में शुरु किये गये कामों का नाम बदलकर उद्घाटन कर रही है

पार्टी की ओर से बताया गया कि अखिलेश के नेतृत्व में विजय रथ यात्रा गाजीपुर से शुरु होकर मऊ, आजमगढ़, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी होते हुये लखनऊ पहुंचेगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर विजय रथ यात्रा प्रारंभ करने से पहले सुबह 11 बजे गाजीपुर में मोहम्मदाबाद के पखनपुर में अखिलेश जनसभा को संबोधित करेंगे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com