ब्रेकिंग:

पुस्तक मेला प्रांगण में अपूर्वा सम्मान समारोह 2023 व आइए सुनें कार्यक्रम सम्पन्न

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ।पुस्तक मेला प्रांगण में आज शाम अपूर्वा सम्मान समारोह 2023 व आइए सुनें कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता पद्म श्री विद्या बिन्दु सिंह ने की। मुख्य अतिथि प्रो0 रवि भट्ट व विशिष्ट अतिथि सुदीप सिंह , पवन कुमार व अमिता दुबे थे। इस वर्ष का शिखर अपूर्वा सम्मान डा0 मनीष शुक्ला को, नारी शक्ति सम्मान वर्षा वर्मा अमृता सम्मान डा0 सीमा गुप्ता व अपूर्वा युवा सम्मान शिखर त्रिपाठी, अवरेन्द्र अवस्थी, योगेन्द्र योगी को दिये गये। संजय मल्होत्रा “हमनवा” ने मनीष शुक्ला की रवायती शायरी, वर्षा वर्मा के कोविड काल में किये गये दाह संस्कारों व डा0 सीमा गुप्ता के साहित्य के प्रति योगदान को यह सम्मान प्रणाम मात्र कहा। युवा रचनाकारों के बारे में सुदीप सिंह ने उन्हें साहित्य का भविष्य बयाया। रवि भट्ट ने अपूर्वा द्वारा जरूरतमंद बच्चों, पर्यावरण व साहित्य के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।विद्या बिन्दु सिंह ने समामानों के चयन को अभिनव बताते हुए सभी को और संस्था को बहुत सारी शुभकामनाएं दी। कुशल संचालन डा0 सुधा मिश्रा का रहा।आइए सुनें कार्यक्रम में मनीष शुक्ला, पवन कुमार, शिखर त्रिपाठी, अवरेन्द्र अवस्थी , राकेश जोशी, कमल किशोर भावुक, वन्दना विशेष, गोबर गणेश व ज्योति शेखर ने उत्तम काव्य पाठ से खचाखच भरे पांडाल में श्रोताओं की वाहवाही लूटी।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com