इस्लामाबाद: पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को भारत से वापिस बुला लिया है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि हमने सलाह मश्विरे के लिए अपने उच्चायुक्त को बुला लिया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए जबरदस्त आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 44 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के आतंकवादी समूह जैश ए मोहम्मद ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी पुलवामा अटैक के बाद शुक्रवार को पाक ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया और पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के बारे में भारत की ओर से लगाए गए आरोपों के प्रति अपना विरोध जताया था।
इससे पहले वीरवार को भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया और जवानों के बलिदान को लेकर कड़ा डिमार्शे जारी किया था। विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा था कि पाकिस्तान को जैश ए मोहम्मद के खिलाफ ष्तत्काल और सत्यापित कार्रवाई करनी चाहिए और उसके क्षेत्र से संचालित आतंकवाद से जुड़े किसी भी समूह या व्यक्तियों को तत्काल रोकना चाहिए। पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में उसकी भूमिका के बारे में भारत की ओर से लगाए गए आरोपों के प्रति अपना विरोध जताया था। इससे पहले वीरवार को भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया और जवानों के बलिदान को लेकर कड़ा डिमार्शे जारी किया था।