ब्रेकिंग:

पुलवामा आतंकी हमले पर पाक के PM इमरान की सफाई का कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया करारा जवाब

पंजाब: पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की सफाई का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करारा जवाब दिया है साथ ही उन्होंने मसूद अजहर का पता भी बताया, जानिए क्या बोले। इमरान खान के बयान के जवाब में सीएम ने एक ट्वीट किया कि इमरान खान, जैश-ए मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर बहावलपुर में बैठा हुआ है और आईएसआई की सहायता से हमलों की साजिशें रचता है। जाओ, जाकर उसको वहां से उठा लाओ। अगर ऐसा नहीं कर सकते, तो हमें बताओ हम आपके लिए इसको अंजाम देकर दिखाएंगे। वैसे 26/11 के मुंबई हमलों के सबूतों का आप ने क्या किया था। बातचीत का समय आ गया है। इमरान का बयान पुलवामा हमले के बाद उठे सवाल के बाद अपने पक्ष में किए बचाव को दिखाता है।

कैप्टन ने कहा कि क्या पाकिस्तान का पीएम यह चाहता है कि भारत सैनिकों की लाशें वहां भेजे। इमरान कौन से सबूतों की बात करता है, क्या हमें वहां लाशें ले जानी चाहिए। उन आतंकियों की भी, जिन्हें आर्मी ने मार गिराया है। क्या इमरान खान उन्हें पहचानेगा कि यह उन्हीं के लोग हैं। सीएम ने आगे कि मसूद अजहर पाकिस्तान में बैठा है और वहीं से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। इस बारे में सब जानते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि अगर अब हमारा कोई जवान शहीद हुआ, तो हम पाकिस्तान के दो जवान मारेंगे। एक यही भाषा है, जो वह देश समझता है। हम पहले ही कह चुके हैं कि दुश्मनों के खिलाफ केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसमें हम कदम से कदम मिलाकर साथ रहेंगे।

कैप्टन ने कहा कि हर रोज भारतीय सैनिकों को सरहद पर मारा जा रहा है। उनकी हत्याएं कौन करवा रहा है। इस बात को सारी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान, कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में क्या कुछ करवा रहा है। कैप्टन ने कहा कि 26/11 के हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था और इस बारे में भारत ने सारे सबूत भी दिए लेकिन पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजासांसी के निरंकारी भवन पर हुए हमले में पाकिस्तान के ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया था।  कैप्टन ने ट्वीट किया कि अब इमरान खान को कैसे सबूत चाहिए। जैश सरगना मसूद अजहर का पता बता दिया है, जाकर पकड़ लें उसे। क्या पाक पीएम तब मानेंगे जब हम उन्हें हमारी सेना द्वारा मारे गए आतंकियों की तस्वीरें दिखाएंगे।

ये किस तरह का बयान है, पूरी दुनिया सच जानती है।कैप्टन ने कहा कि इमरान खान पीएम की कुर्सी पर आईएसआई की बदौलत बैठा है, जिस कारण उससे और किसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं रखी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि इमरान खान अपने फौज प्रमुख जनरल बाजवा के साथ मिलकर भारतीय सैनिकों व मासूम लोगों की हत्याएं करवा रहा है। भारत इसे और सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अगर पाक हमारे एक सैनिक को मारता है, तो हमें उनके दो मारने चाहिए।  कैप्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए कहा था कि हमारे 42 जवान मारे तो बदले में हम 82 को मौत के घाट उतारें।

कैप्टन ने जोर देकर कहा कि भारत को अपने सैनिकों की हत्याओं का बदला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक एक रास्ता हो सकता है लेकिन यह फैसला केंद्र सरकार को करना है कि कौन सी जवाबी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह युद्ध के हक में नहीं हैं। बता दें कि इमरान खान ने प्रेस कांफ्रेंस करके पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि भारत सुबूत दे, तो हम इस हमले के दोषियो के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com