ब्रेकिंग:

पुजारी हमला केस में त्वरित कार्रवाई के लिए भारत ने अमेरिका को किया शुक्रिया

लॉस एंजलिस: अमेरिका में भारत के शीर्ष राजनयिकों ने न्यूयॉर्क के क्वीन्स इलाके में एक पुजारी पर हुए हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। क्वीन्स के ग्लेन ओक्स स्थित शिव शक्ति पीठ के पुजारी स्वामी हरीश चन्द्र पुरी की एक व्यक्ति ने बुरी तरह पिटाई कर दी। हमलावर ‘यह हमारा घर है चिल्ला रहा था।अमेरिकी सांसदों ग्रेस मेंग और टॉम सोजी ने इस ‘हिंसक हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि वे हिन्दू समुदाय के साथ हैं। क्वीन्स पूरी दुनिया से आने वाले विविध लोगों से बने समुदाय का घर है। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस समर्थन के लिए मेंग और सोजी को धन्यवाद दिया है।

न्यूयॉर्क में महावाणिज्यदूत संदीप चक्रवर्ती ने रविवार को पुजारी पुरी से भेंट कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी पर आभार प्रकट किया। चक्रवर्ती ने ट्वीट किया, ‘‘शिव शक्ति पीठ के स्वामी जी से मिला, जिनपर हमला किया गया था। वह घर पर हैं, स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और वापस मंदिर जाने लगे हैं। हमलावर की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस को धन्यवाद। सहयोग के लिए ग्रेस मेंग और टॉम सोजी तथा भारतीय समुदाय का शुक्रिया। क्वीन्स के ग्लेन ओक्स स्थित शिव शक्ति पीठ के पुजारी स्वामी हरीश चन्द्र पुरी की एक व्यक्ति ने बुरी तरह पिटाई कर दी। हमलावर ‘यह हमारा घर है चिल्ला रहा था।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com