अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य, रेल तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को गुर्दे में पथरी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पियूष गोयल ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैं गुर्दे में पथरी के इलाज की प्रक्रिया में जा रहा हूं। जल्दी ही वापस लौटूगा।”
इस बीच केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, “मैं पीयूष गोयल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हों ईश्वर से प्रार्थना करता हुूँ।”