ब्रेकिंग:

पियाजियो इंडिया ने पेश किए सुपरबाइक, कीमत भी हैं खास

मुंबई। पियाजियो इंडिया ने बृहस्पतिवार को नये सुपरबाइक पेश किए जिनमें अप्रिलिया आरएस 660, ट्यूनो 660, अप्रिलिया आरएसवी4, ट्यूनो वी4 और साथ ही मशहूर मोटो गुज्जी वी85टीटी शामिल हैं। पियाजियो इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नए सुपरबाइक की कीमत 13.09 लाख रुपये से लेकर 23.69 लाख रुपये है।

प्रीमियम वेस्पा स्कूटर का निर्माण करने वाली कंपनी पियाजियो इंडिया इटली की प्रमुख ऑटो कंपनी पियाजियो ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। कंपनी ने बताया कि ये मोटरसाइकिलें पूरे भारत में उसके सभी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा कि पेश किए गए सुपरबाइक ने भारत और दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोगों को आकर्षित किया है। भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए, हमारा लक्ष्य उन्हें मोटरसाइकिल चलाने का एक नया अनुभव प्रदान करना है।

नयी 660-सीसी अप्रिलिया आरएस 660 और ट्यूनो 660 की कीमत क्रमश: 13.39 लाख रुपये और 13.09 लाख रुपये है, जबकि 1078-सीसी आरएसवी4 की कीमत 23.69 लाख रुपये है। पियाजियो इंडिया ने कहा कि 1077-सीसी ट्यूनो वी4 की कीमत 20.66 लाख रुपये और 850-सीसी मोटो गुज्जी वी85टीटी की कीमत 15.40 लाख रुपये है। ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com