ब्रेकिंग:

पिकअप सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट, ग्रामीणों ने दो को दबोचा

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सधीरनगंज बाजार में शुक्रवार को पिकअप सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट की। गृहस्वामिनी के पहुंचने पर बदमाश भागने लगे। गृहस्वामिनी के पहचान कर शोर मचाने पर ग्रामीणों ने घेरकर पिकअप सवार दो बदमाशों को लूट के माल के साथ धर दबोचा। पुलिस पर कार्रवाई करने में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने करीब घंटे भर रास्ता जाम कर रामपुर-निगोह मार्ग पर आवागमन बाधित रखा। उक्त गांव निवासी विनोद पाल के परिजन घर में ताला लगाकर कुछ दूरी पर परिवार के ही श्रीकांत पाल के यहां पूजा में गए थे। पिकअप सवार तीन-चार बदमाश ताला तोड़कर विनोद के घर में घुस गए। अटैची व बाक्स तोड़कर जेवर व कीमती साड़ियां पिकअप में लाद रहे थे।

उसी समय विनोद की मां शांति देवी घर पहुंच गईं। उनके शोर मचाने पर बदमाश पिकअप लेकर भागने लगे। शांति देवी के एक आरोपित को पहचान लेने पर बाजार के लोग पीछा किए और सधीरनगंज बाजार के कुछ दूर जाकर दो बदमाशों को पिकअप सहित पकड़ लिए। आरोपितों सलीम व लाल मोहम्मद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के आरोपितों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न करने से गुस्साए ग्रामीणों ने सधीरनगंज बाजार में रास्ता जाम कर दिया। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने सहयोगियों के साथ पहुंचकर समझा-बुझाकर रास्ता जाम समाप्त कराया। थानाध्यक्ष ने कहा बिजली गुल रहने के कारण मुकदमा लिखने में कुछ देरी हुई। उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com