इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नये अंतरिम प्रधानमंत्री शाहिद खाकन की कैबिनेट में एक हिंदू समाज के सांसद दर्शन लाल को भी जगह मिली है। खाकन की कैबिनेट ने शुक्रवार को शपथ ली है।
स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, दर्शन 65 साल के हैं। पाकिस्तान कैबिनेट में किसी हिंदू समाज के सांसद को 20 साल बाद जगह मिली है।
दर्शन लाल को शाहिद खाकन की कैबिनेट में पाकिस्तान के चारों प्रांतो (खैबर पख्तून्ख्वा, पंजाब, सिंध, बलोचिस्तान) के बीच समन्वय बनाए रखने का प्रभारी बनाया गया है।
दर्शन लाल 2013 के पी एमएलएल-एन के चुनाव में अल्प-संख्यक कोटे से दो बार सांसद चुने गए हैं। पेशे से डॉक्टर हैं, सिंध प्रांत के मीरपुर के मथेलो शहर में प्रैक्टिस करते हैं।
विदित हो कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को पनामा पेपर्स लीक मामले में भ्रष्टाचार का दोषी मानकर प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद नवाज शरीफ की जगह शाहिद खाकन अब्बासी को पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है।