ब्रेकिंग:

पश्चिम बंगाल की रैली में पीएम मोदी ने लगाया आरोप, मैदान छोटा मुहैया कराया ताकि ज्यादा लोग शामिल न हो सके

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि आज की रैली के लिए सीमित जगह वाला मैदान मुहैया कराया गया ताकि अधिक लोग इसमें शामिल नहीं हो सकें. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के खिलाफ जिस तरह गुस्सा दिखाया, उससे पता चलता है कि वह कितनी घबराई हुई हैं. दीदी तेजी से राजनीतिक आधार खो रही हैं. पीएम ने कहा कि भारत में जल्द ही फोन कॉल नि:शुल्क हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम हो जाएगा. पीएम मोदी ने मैदान में आई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘दीदी जरा देख लो और दिल्ली में बैठे हुए लोग भी देख लें, ये कैसी लहर चल पड़ी है. इसके बाद उन्होंने घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दीदी ने यहां की माटी को धोखा दिया है.

उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दिया है. बंगाल में गुंडो को खुला छोड़, दीदी ने मानुष की उम्मीदें तोड़ दीं. नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ओर तो वह मां, माटी और मानुष का नारा देती हैं दूसरी ओर लेकिन वोट बैंक की राजनीति के लिए वह मां को भूल गईं और ‘भारत के टुकड़े-टुकड़े’ का नारा लगाने वाले लोगों के साथ खड़ी हो गईं. भीड़ के बीच से ‘मोदी-मोदी’ के नारे सुनते ही पीएम ने कहा आप लोग जितना मोदी-मोदी चिल्लाओगे, उनकी नींद नहीं आएगी. आपको लोगों को पता है किनकी नींद गायब हो जाएगी. दीदी की नींद उड़ रही है और वह गुस्सा अधिकारियों और चुनाव आयोग पर उतार रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘दीदी ने सारदा घोटाले, रोज वैली घोटाले और नारद घोटाले से पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह चौकीदार लूटे गए एक-एक पैसे का जवाब मांगेगा.” मोदी ने रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दीदी ने बड़ी संख्या में लोगों को रैली में भाग लेने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की. वह ऐसी बचकानी हरकतों से चुनाव जीतने की उम्मीद कैसे कर सकती हैं.” मोदी ने कहा, ‘‘हर गरीब का बैंक में खाता है और उसके पास डेबिट कार्ड है. महिलाओं को आसानी से गैस कनेक्शन मिल रहे हैं. मोदी सरकार ने उन चीजों को संभव बनाया है, जो कुछ साल पहले असंभव लगती थीं.’ पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com