ब्रेकिंग:

पश्चिमी हलचलों के चलते लगातार चार दिन तक मौसम में बदलाव की उम्मीद, चलेगी धूल भरी आंधी और पड़ेगी मानसून की बौछारें

हरियाणा : हरियाणा में जून का एक पखवाड़ा लगभग सूखा बीत गया। हालांकि पश्चिमी हलचलों के चलते रविवार से लगातार चार दिन तक मौसम में बदलाव की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 16 से 19 जून के बीच गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि स्काईमेट ने चार-पांच दिनों में मानसून पूर्व बारिश का अनुमान लगाया है। वहीं, शुक्रवार को अधिकतर शहरों में पारा 43 डिग्री तक दर्ज किया गया। शनिवार को भी उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है, हालांकि शाम से बादल छाने से राहत मिलने की उम्मीद है। करनाल में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, नारनौल, रोहतक, सिरसा समेत ज्यादातर शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया। मौसम विभाग ने 16 से 19 जून के बीच 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खिचड़ के मुताबिक 19 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। मौसम विभाग हिसार के रिकॉर्ड के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ क्षेत्र में जून के पहले पखवाड़े के 14 दिनों में 85 प्रतिशत कम बारिश हुई है। बीते सात वर्षों के बाद प्रदेश में ऐसी नौबत आई है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ कई बार आया, लेकिन नमी न मिल पाने की वजह से बारिश कम हुई।

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com