भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों को शौचालय की टंकी में फेंक कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। महिला का नाम प्रेमलता देवी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद आरोपी पति देवेश कुमार फरार है। जानकारी के मुताबिक, मामला बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया गांव का है।
प्रेमलता देवी ने बताया कि उसका पति देवेश आए दिन उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर उसने तीन बच्चों को टंकी में फेंक दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद उसने भी खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन समय पर उसे टंकी से निकाल लिया गया। प्रेमलता के अनुसार बीती रात भी देवेश ने शराब के नशे में बेरहमी के साथ उससे मारपीट की। इससे आहत होकर उसने खुदकुशी करने का निर्णय लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।