पंजाब। पंजाब स्थित पटियाला में जलूस निकालने को लेकर दो अलग-अलग धर्मों से जुड़े संगठनों की पुलिस से भिड़ंत हो गई थी। बताया जा रहा कि हिंदू संगठन यह मार्च निकालने की तैयारी में थे। वहीं, कुछ सिख संगठन इनका विरोध करने लगे। इस वजह से माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया। इस बीच SHO के हाथ पर चोट लग गई।
पटियाला में हुई हिंसा को लेकर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।’ साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।