अशोक यादव, लखनऊ। नावेल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश की बस्ती जिला जेल में सैनेटाइजिंग टनल लगा दिया गया है। कोविड – 19 से बंदियों और स्टाफ को विसंक्रमित करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है।
इससे कारागार में निरुद्ध बंदियों और स्टाफ को नोवेल कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने में सैनिटाइजिंग टनल काफी सहायक सिद्ध होगी।
जेल के अंदर प्रवेश से पहले सभी अधिकारी, कर्मचारी, कारागार स्टाफ तथा बंदियों को इस टनल से गुजरना होगा। इस बात की जानकारी देते हुए अधीक्षक कारागार संत लाल यादव ने बताया कि जेल में बंदियों के द्वारा सेनीटाइज टनल का निर्माण करा दिया गया है।
इसका ट्रायल किया जा चुका है अब कारागार में टनल से सेनीटाइज होकर ही अफसर ,कर्मचारी या बंदी प्रवेश करेंगे इसका निर्माण वाटरप्रूफ रंगीन कपड़े की शीट से कराया गया है, जिसके अंदर फव्वारे लगाए हैं।
टनल में जैसे ही कोई व्यक्ति प्रवेश करेगा उसमें से सैनिटाइज निकलने लगेगा और व्यक्ति सेनीटाइज होकर आगे निकलेगा। इसमें प्रवेश करने वाले व्यक्ति को लगभग 2 से 3 मिनट तक सैनिटाइजिंग टनल में रुकना पड़ेगा।