ब्रेकिंग:

नोट्रे डेम चर्च मामला: मोटा चंदा देने का सार्वजनिक तौर पर किया झूठा वादा, बड़े उद्योगपतियों ने नहीं दिया एक भी पैसा

पेरिस: फ्रांस के अरबपति उद्योगपतियों जिन्होंने नोट्रे डेम के पुनर्निर्माण के लिए मोटा चंदा देने का सार्वजनिक तौर पर वादा किया था उन्होंने इस फ्रेंच धरोहर की मरम्मत के लिए अब तक एक भी पैसा नहीं दिया है. चर्च एवं कारोबार से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इन उद्योगपतियों की बजाय मुख्य रूप से अमेरिकी नागरिकों ने फ्रेंड्स ऑफ नोट्रे डेम फाउंडेशन के जरिए कैथेड्रल में 15 अप्रैल को लगी आग के बाद से यहां काम कर रहे करीब 150 मजदूरों का वेतन दिया है.

इस आग में कैथेड्रल की छत एवं शिखर पूरी तरह तबाह हो गया था. इस महीने वह कैथेड्रल के पुनर्निर्माण के लिए 36 लाख यूरो का पहला भुगतान कर रहा है. नोट्रे डेम में वरिष्ठ प्रेस अधिकारी आंद्रे फिनोट ने कहा, “बड़े दान देने वालों ने अब तक चंदा नहीं दिया है, एक चवन्नी भी नहीं.” उन्होंने बताया, “वे जानना चाहते हैं कि उनका पैसा असल में कहां खर्च हो रहा है और वे पैसा देने से पहले इस पर सहमत होना चाहते हैं कि ये सिर्फ कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिए नहीं हो.” फ्रांस के कुछ सबसे अमीर एवं सबसे ताकतवर परिवारों एवं कंपनियों ने करीब एक अरब डॉलर चंदा देने का वादा किया था लेकिन इनकी ओर से अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया.

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com