ब्रेकिंग:

निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूरे किए जाएं – केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व निर्माण निगम के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष के अंत तक जिन कार्यों को पूरा करने की टाइमलाइन निर्धारित की गई है ,युद्ध स्तर पर वह कार्य कर पूरे कराए जाएं ।

उन्होंने भी कहा कि जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वह लगातार कार्यों का निरीक्षण करते रहें ,ताकि कार्यों की गुणवत्ता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण ढंग से, मानकों के अनुरूप संपन्न हो सकें।

मौर्य शुक्रवार को यहां तथागत सभागार ( लोक निर्माण विभाग मुख्यालय) में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे ।

उन्होंने कहा जो बजट आवंटित किया गया है ,उसके सापेक्ष सभी कार्य समय से पूरे करा लिए जाएं तथा  आर0ओ0बी 0,पुलों और फ्लाईओवर के कामों में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में निर्माणाधीन आर0ओ0बी0 को तत्काल पूरा करने के कार्यवाही की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य प्रदेशों की सीमावर्ती जिलो को जोड़ने वाली सड़कों के बारे में भी तीव्रता से कार्रवाई की जाए तथा वहां के सीमावर्ती विधायकों व सांसदों  से भी अधिकारी वार्ता करते रहें।

उन्होंने कहा जो कार्य ज्यादा उपयोगी हैं ,उनको पहले पूरा कराया जाए। इसी तरह जिन पुलों का निर्माण ज्यादा जरूरी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए ।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com