ब्रेकिंग:

एण्टी रोमियो स्क्वाॅड को निरन्तर सक्रिय रहने के निर्देश


राहुल यादव, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान पुलिस विभाग पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतते हुए महिलाओं/बालिकाओं से जुड़े प्रकरणों में गम्भीरता व शीघ्रता के साथ कार्यवाही करे।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज अपने सरकारी आवास पर अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये।

वर्तमान राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति गम्भीर है।

प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं की गरिमा बनाए रखने तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।

उन्होंने भीड़भाड़ वाले तथा संवेदनशील स्थानों पर एण्टी रोमियो स्क्वाॅड को निरन्तर सक्रिय रहने के निर्देश दिये।

बालिकाओं-महिलाओं से जुड़े मामलों में पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरते पुलिस : योगी आदित्यनाथ


मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी मात्र अपराधों को नियंत्रित करने में सहायक होती है।

पेट्रोलिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा निरन्तर फुट पेट्रोलिंग की जाए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की अपराधों के विरुद्ध ज़ीरो टाॅलरेंस की नीति है।

प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की गयी कार्यवाही से बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में उल्लेखनीय कमी आयी है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com