ब्रेकिंग:

धरती की निगरानी करने के लिए इसरो करेगा ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 का प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ब्राजील में निर्मित उपग्रह अमेजोनिया-1 और 20 अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण 28 फरवरी को श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से करेगा। उपग्रह अमेजोनिया-1 नवगठित न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का पहला वाणिज्यिक मिशन है।

इसरो ने शनिवार को कहा कि उपग्रहों का प्रक्षेपण मौसम की स्थिति को देखते हुये 28 फरवरी को 1023 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा।

उपग्रह का प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी51 से किया जााएगा। इसरो ने ट्वीट किया, “ पीएसएलवीसी51 एनएसआईएल का पहला वाणिज्यक मिशन है। अमेजोनिया-1 इस मिशन का पहला उपग्रह है। यह पहला ब्राजीलियाई उपग्रह है जिसे भारत प्रक्षेपित करेगा।”

अमेजोनिया-1 ब्राजील के इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (आईएनपीई) का उपग्रह है और इसका विकास धरती की निगरानी करने के लिए किया गया है। इस उपग्रह से अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई और ब्राजीलियाई क्षेत्र में कृषि की निगरानी करेगा।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com