ब्रेकिंग:

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर जारी किये हेल्पलाइन नम्बर

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे जोशीमठ से लेकर हरिद्वार के नदी किनारे बसे लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है। हरिद्वार जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर खुद इस आपदा पर नजर रखे हुए हैं।

सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जनता से पुराने विडियो साझा न करने और किसी भी जरुरत पड़ने पर हेल्पलाइन नम्बर 1070, 9557444486 पर संपर्क करने की अपील की है।

फिलहाल एसटीआरएफ की टीम मौके पर पहुच चुकी है,आपदा में अभी तक छह मजदूरों के बहने की सूचना मिल रही है,  उधर गृह मंत्री अमित साह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर घटना की जानकारी ली है, आईटीबीपी के डीजी से भी गृह मंत्री ने बात की है। यूपी सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com