ब्रेकिंग:

देश में कुल 1,026 कोरोना टेस्ट लैब, 80 लाख नमूनों की हुई जांच

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,026 हो गयी हैं। वहीं अब तक 80 लाख नमूनों की जांच की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,20,479 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या करीब 80 लाख हो गयी है।

सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश की और 10 लैब में कोरोना वायरस के संक्रमण के जांच की सुविधा उपलब्ध हाे गयी है। इनमें सरकारी लैब की संख्या 741 तथा निजी लैब 285 है।

इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 565 (सरकारी: 360 , निजी: 205) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 374 (सरकारी: 349, निजी: 25) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 87 (सरकारी: 32, निजी: 55) हैं।

इन 1,026 लैब ने 26 जून को कुल 2,20,479 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 79,96,707 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक मात्र पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी। तेईस मार्च तक ऐसी लैब की संख्या बढ़कर 160 हुई और अब देश भर की 1,016 लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com