फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मोनिका रानी नें कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने लंबित दिव्यांग फार्मों का निस्तारण ना करने में पटल सहायक को निलंबित करने के आदेश दिये। जिससे हडकंप मचा है। डीएम ने आरजीआरएस पर लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर नें बताया कि सीएचसी राजेपुर और लोहिया अस्पताल में मलेरिया के मरीज अधिक मिलने की जानकारी दी। जिस पर डीएम ने फौगिंग आदि कराने और दवा का ठीक से वितरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी को जानकारी मिली कि स्वास्थ्य विभाग में 5000 दिव्यांग प्रमाण पत्र लंबित पड़े है। जिस पर वह खफा हो गयीं। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पटल सहायक मनीश को निलंबित करने का फरमान जारी किया। इसके साथ ही सभी दिव्यांग प्रमाण पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में करने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी को राशन की निलंबित दुकानों की पत्रावलियों को कार्यवाही हेतु तलब किया है। उन्होंने शुकरुल्लापुर में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण से सम्बन्धित किसानों को मुआबजा देनें के आदेश दिये। उन्होंने पौधारोपण का सत्यापन कराने के निर्देश दिये अस्थाई गौशालायों की धनराशि खर्च ना करने वाले सचिव होंगे निलंबित सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें जिलाधिकारी को बताया कि कुछ गाँवो में अस्थाई गौशालायों के लिये आवंटित धनराशि खर्च नही की है। जिस पर जिलाधिकारी नें ग्राम सचिवों को चिन्हित कर उन्हें निलम्बित करने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
दिव्यांग फार्मों का निस्तारण ना करने में पटल सहायक निलंबित
Loading...