ब्रेकिंग:

दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी डॉ. देवीलाल पालीवाल की राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

जयपुर: स्वतंत्रता आंदोलन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी डॉ. देवीलाल पालीवाल को रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वे 92 वर्ष के थे। वे अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र, माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला कलेक्टर आनंदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने सेक्टर 13 स्थित मोक्षधाम पर उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  दिवंगत सेनानी पालीवाल स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लेखक व सक्रिय आन्दोलनकारी रहे। इसके साथ ही वे एक अच्छे इतिहासकार भी रहे। उन्होंने ‘महाराणा प्रताप महान‘ व ‘मेवाड़ इन ब्रिटिश’ सहित मेवाड़ के इतिहास पर कई पुस्तकें लिखीं। वर्ष 1960 में पालीवाल ने उदयपुर के श्रमजीवी महाविद्यालय में इतिहास के अध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं दी और वर्ष 1971-72 में राजस्थान साहित्य अकादमी के निदेशक भी रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी डॉ. देवीलाल पालीवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में स्व. पालीवाल के योगदान को सदैव याद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com