Breaking News

दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो स्टेशनों पर खाने की सभी दुकाने होंगी बंद

चूहों के उत्पात से तंग आकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली-एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशनों में खुले फूड शॉप बंद करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि डीएमआरसी ने फैसला लिया है कि अब वो स्टेशन परिसर में किसी स्नैक शॉप के लिए लाइसेंस जारी नहीं करेगी। जिनके पास लाइसेंस है वो तब तक दुकान चला सकते हैं जब कि उनका लाइसेंस एक्सपायर नहीं हो जाता। इसके साथ ही उन जगहों को दोबारा लीज पर नहीं दिया जाएगा।
डीएमआरसी के एक अधिकारी के मुताबिक यह न सिर्फ मेट्रो स्टेशन की सुंदरता को खराब करते हैं बल्कि कई बार ऐसे केस हुए हैं जब चूहों ने सिगनल वाले तारों को काट दिया है।

स्टेशन परिसर में चलने वाली फूड शॉप्स में आने वाले ग्राहक जो खाना छोड़ देते उसी के लिए चूहे आते हैं। इन दुकानों को चलाने वाले सफाई का ध्यान नहीं रखते जिसकी वजह से परेशानी बढ़ जाती है। इन दुकानों से यात्रियों को आवाजाही में भी परेशानी होती है और गंदगी के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।

Loading...

Check Also

प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ...