दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आज यहां भारी बारिश का अनुमान लगाया है.दिल्ली के अलावा, हरियाणा, पंजाब, मुंबई, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बारिश का अनुमान है. शुक्रवार को दिल्ली में मौसम गर्म रहा था और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया था. वहीं मौसम विभाग ने मुंबई में भी शनिवार देर रात और रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
भारतीय मौसम विभाग के मुंबई कार्यालय में मौसमविज्ञान के उप महानिदेशक के.एस. होसालिकर ने ट्वीट किया, “खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से शनिवार रात और रविवार को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. इसके मद्देनजर पश्चिमी तट सहित इलाके में अलर्ट जारी किया गया है.”मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक मौसम विभाग के सांताक्रूज केंद्र पर शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान 43.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसी अवधि में दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित मौसम केंद्र पर 21.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत आस-पास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही से उमसभरी गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है इस दौरान कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. कानपुर का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री, गोरखपुर का 27.6 डिग्री, बनारस का 26.4 डिग्री, इलाहाबाद का 27.6 डिग्री, बरेली का 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया