ब्रेकिंग:

दलाई लामा का बुद्ध पूर्णिमा पर लोगों को संदेश- कोरोना से निपटने के लिए एक साथ आएं

धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा कि कोविड-19 सहित अन्य वैश्विक खतरों से निपटने के लिए लोगों को एकसाथ आना चाहिए। लामा ने बुद्ध पूर्णिमा पर बौद्ध धर्म के लोगों से एक संदेश में कहा कि एक-दूसरे के प्रति सम्माने की भावना और उनके कल्याण को लेकर चिंतित होने से, व्यक्ति खुद को केन्द्र में रखने की अपनी आदत को कम कर सकता है, जो कि कई समस्याओं का स्रोत है।

लामा ने बुधवार को एक संदेश में कहा कि मैंने बचपन में बौद्ध धर्म के बारे में पढ़ना शुरू किया था और अब 86 वर्ष का होने पर भी, मेरे पढ़ने की प्रक्रिया जारी है। भले ही बुद्ध के समय से हमारी दुनिया काफी हद तक बदल गई है लेकिन उनकी शिक्षा का सार आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना 2,600 साल पहले था।

उन्होंने कहा कि आइए हम सभी वैश्विक महामारी कोविड-19, सहित हमारे समक्ष मौजूद विश्व चुनौतियों से निपटने के लिए एकसाथ आएं और जो भी कर सकते हैं वह करें। उन्होंने कहा कि बुद्ध की शिक्षा अनिवार्य रूप से न केवल लोगों के किसी समूह या किसी देश के लिए बल्कि सभी संवेदनशील प्राणियों के लिए है।

धर्मगुरू ने कहा कि लोग अपनी क्षमता और इच्छा के अनुसर इस मार्ग का अनुसरण कर सकते हैं। उन्होंने हर जगह बौद्ध धर्म के लोगों को यह पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया कि शिक्षा को अपने जीवन में लागू करने में सक्षम होने का वास्तव में क्या अर्थ है। उन्होंने कहा कि इसमें सुनना और पढ़ना, जो आपने सुना और पढ़ा है उसके बारे में सोचना और खुद को इसकी गहराई से परिचित करना शामिल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बुद्ध की सलाह थी कि दूसरों को नुकसान न पहुंचएं और हर संभव तरीके से उनकी हमेशा मदद करें।

Loading...

Check Also

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स दिलाई शपथ

एजेंसी : ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के कई राष्ट्रनेता, कारोबारी, बराक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com