ब्रेकिंग:

त्योहारों में लोगों के आवागमन के लिए रेलवे ने कसी कमर, अगले 34 दिनों में करवाएगा 16 करोड़ अतिरक्त लोगों को सुविधाजनक यात्रा

लखनऊ : त्योहारों की हलचल के साथ ही रेलवे की मुश्किलें भी बढ़ने लगतीं हैं. रेलवे के मुताबिक त्यौहारों के इस मौसम में अक्टूबर, नवंबर महीने में यात्रियों का ज्यादा दबाव रहता है और रेल टिकट की मारामारी रहती है लिहाजा यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए इस बार रेलवे ने बीते कई महीने से तैयारी करनी शुरू कर दी थी. एक तो जो ट्रेन अभी चल रही है, जो वीकली है या फिर सप्ताह में दो-तीन दिन चलने वाली ट्रेनें हैं उनके फेरे 15 अक्टूबर से जरूरत के मुताबिक बढ़ाये जा रहे है. दूसरा बीते नंवबर से लेकर अभी तक देश के कई हिस्सों से नई ट्रेन शुरू की गई है लिहाजा जो ट्रेन नई चलाई गई है उसमें प्रति दिन दस लाख अतिरिक्त यात्री की क्षमता अब बढ़ गई है.तीसरा विशेष ट्रेनें जो रेलवे देश के विभिन्न कोनों से हर दिन अनाउंस करेंगा और चलायेगा उससे भी रेल यात्रियों को न सिर्फ बड़ी राहत मिलेगी बल्कि कन्फ्रम टिकट मिलने में सहूलियत होगी. रेलवे के मुताबिक इस सीजन मेें अधितकर दिल्ली से बिहार, झारखंड, यूपी और नार्थ ईस्ट की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर ज्यादा दबाव होता है लिहाजा जरूरत के मुताबिक देश के कई हिस्सों से विशेष रेल गाड़ियों का इंतजाम किया गया है. अगले 19 नवंबर तक हर दिन दिल्ली से 6 से 7 विशेष रेलगाड़ियां चलाने का इंतजाम किया गया है ये भीड़ को देखते हुए हर दिन चलाई जायेगी.

इसी तरह पंजाब, हरियाणा, जम्मू, उत्तराखंड जैसे राज्यों से भी 2-2 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का इंतजाम किया गया है. ये अधितकर ट्रेनें बिहार, झारखंड, यूपी की तऱफ चलाई जायेगी क्योकि इन्ही राज्यों की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर ज्यादा यात्रियों का दबाव होता है.

पुणे, जयपुर, अजमेर, इंदौर, भोपाल, कटनी जैसे इलाकों से 4 से 5 स्पेशल ट्रेने हर दिन चलने के लिए तैयार रहेगी और जिधर यात्रियों का दबाव ज्यादा होगा उसी दिशा में ये ट्रेनें रवाना होगी. इसी तरह दक्षिण भारत से हैदराबाद, सिकंदराबाद, बैंगलुरू,चेन्नई जैसे शहरों से भी त्यौहारों के इस मौसम में 4 से 5 विशेष ट्रेन चलेगी जो यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हर दिन चलेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जिन राज्यों के यात्रियों का ज्यादा दबाव रहता था उनकी जरूरत को देखते हुए पिछले साल नवंबर के बाद से ही रेलवे ने इंतजाम शुरू कर दिये थे. इस साल त्यौहार शुरू होने से पहले अभी तक बिहार से 11, यूपी से 6 और झारखंड से 2 नई ट्रेन दिल्ली और इन राज्यों के बीच चलाई जा चुकी है. जो हर दिन के लिहाजा से इस बार यात्रियों को बड़ी सहूलियत देगी.

 

Loading...

Check Also

रिकीन यादव और सुरभि को शादी में मिला बच्चन परिवार के शामिल होने का तोहफा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उत्तर प्रदेश : हाल ही में मुंबई में हुए रिकीन यादव …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com