ब्रेकिंग:

तो कैसे त्वचा निखारें!

हालांकि सौंदर्य प्राकृतिक देन है लेकिन शरीर की त्वचा की नियमित देखभाल से सौन्दर्य में वृद्धि की जा सकती है। इसके लिए बाजार में बिकने वाले कीमती सौंदर्य प्रसाधनों की अपेक्षा घरेलू सौंदर्य प्रसाधनों का अधिक उपयोग करना चाहिए क्योंकि बाजार में मिलने वाले यह कीमती सौंदर्य प्रसाधन असमय ही आपको बुढ़ापे की ओर धकेल देंगे। ये शरीर की त्वचा पर खतरनाक प्रभाव डालकर शरीर की त्वचा की प्राकृतिक नमी को चुरा लेते हैं। जो त्वचा के लिए परम आवश्यक हैं। इस कारण घरेलू प्रसाधनों का इस्तेमाल लाभप्रद रहता है। हम कुछ उपयोगी घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो आपकी त्वचा की देखभाल में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंग।

* त्वचा का रंग निखारने के लिए बेसन में दही मिलाकर गाढ़ा लेप तैयार करें। इसमें आधा चम्मच पिसी हल्दी और एक चम्मच नारियल या जैतून का तेल व नींबू के रस की 5-7 बूंद टपकाकर अच्छी तरह मिलाकर लगाएं। जब सूख जाएं तब कुनकुने गर्म पानी से धो लें।
*शीत ऋतु में त्वचा की रक्षा के लिए एक अंडे की जर्दी फेंटकर उसमें दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाकर सप्ताह में एक बार लगायें। थोड़ी देर बाद जब सूख जाए तब रगड़कर साफ कर पानी से धो डालें। एक बड़ा चम्मच आलू का रस, एक चम्मच कुनकुना दूध, एक चम्मच दही को आपस में मिलाकर इस पेस्ट को शरीर पर लगायें। इससे त्वचा का रंग निखर उठेगा। अगर आंखों के नीचे की त्वचा में कालापन हो तो आलू के रस को हल्का-सा गर्म करके रुई से त्वचा पर लगायें। भोजन में हरी सब्जियों व फलों की मात्रा बढ़ा दें?
अगर एडिय़ों की त्वचा फट गयी हो तो नींबू के रस में ग्लिसरीन एवं जैतून का तेल मिलाकर नियमित रूप से लगायें।
कोहनी की त्वचा को साफ करने के लिए संतरे और नींबू के छिलकों को सुखाकर बनाए गए चूर्ण में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर उसमें कच्चा दूध मिलाकर कोहनी की त्वचा पर लगायें या स्नान करते समय नींबू के छिलकों को कोहनी की त्वचा पर रगड़ें। होंठों की त्वचा काली हो तो दूध में केसर, शहद और गुलाब की पत्तियां मिलाकर लगायें। चेहरे पर मुहांसे हो तो जायफल को दूध में घिस कर लगायें।

Loading...

Check Also

‘आवा’ की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती रुचिरा सेनगुप्ता ने मध्य कमान अस्पताल का दौरा किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : श्रीमती रुचिरा सेनगुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष ,आवा, मध्य कमान ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com