ब्रेकिंग:

तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया नगर विकास भवन के निर्माण के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को बोरिंग रोड , ए ० एन ० कॉलेज के निकट “ नगर विकास भवन ” के निर्माण हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें आनंद किशोर प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग , नगर आयुक्त , पटना नगर निगम , मुख्य महाप्रबंधक , बिहार राज्य भवन निर्माण निगम , कार्यपालक पदाधिकारी , पाटलिपुत्र अंचल , पटना नगर निगम कार्यपालक अभियंता , पाटलिपुत्र अंचल , पटना नगर निगम तथा बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के अन्य पदाधिकारी / अभियंता इत्यादि ने मौजूद रहे। नगर विकास भवन की प्रमुख विशेषताएं : नगर विकास भवन के लिए पाँच मंजिला ( g + 5 ) भवन का निर्माण कराया जाएगा , जिसका बिल्ड अप एरिया 11040.58 वर्गमीटर है । इस भवन में 4 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है , जिसमें 2 लिफ्ट 13 व्यक्तियों की क्षमता का तथा 2 लिफ्ट 11 व्यक्तियों की क्षमता का है । भवन के ग्राउण्ड फ्लोर में वाहनों के लिए पार्किंग हेतु जगह का प्रावधान किया गया है तथा ग्राउण्ड फ्लोर में ही एक कैन्टीन का निर्माण कराया जाएगा । भवन के प्रथम तल पर विभागीय पदाधिकारियों के कार्यालय एवं आतिथ्य कक्ष के साथ ही 160 व्यक्तियों की क्षमता के सभाकक्ष का निर्माण किया जाएगा । इस भवन के द्वितीय तल से पाँचवें तल तक विभाग के अन्य पदाधिकारियों के कक्ष के साथ ही कार्यालय कर्मियों के लिए जगह का प्रावधान है । इस भवन के आधार का निर्माण जी + 6 भवन के आधार पर किया जाएगा , ताकि बाद में आवश्यकता होने पर पाँचवीं मंजिल के ऊपर एक अतिरिक्त फ्लोर ( तल ) का निर्माण किया जा सके । इस भवन के निर्माण के फलस्वरूप नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत कार्यालय एक भवन में आ जाएंगे : नगरपालिका प्रशासन निदेशालय, नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास, निदेशालय बिहार शहरी विकास अभिकरण, नगर तथा क्षेत्रीय निवेशन संगठन, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार, नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना , डीएवाई – एनयूएमएल योजना , अमृत योजना , नमामि गंगे योजना , स्वच्छ भारत मिशन योजना का कार्यालय ।उपरोक्त सभी कार्यालय एक भवन में एक छत के नीचे आने से विभागीय कार्यों के निष्पादन में सुगमता आएगी तथा कार्यों के निष्पादन में समय की भी बचत होगी । साथ ही एक भवन में ये सभी कार्यालय होने से आम नागरिकों को भी इससे लाभ होगा । निरीक्षण के क्रम में उपमुख्य मंत्री द्वारा निदेश दिया गया कि इस भवन में बेसमेंट का प्रावधान करते हुए वाहनों के पार्किंग हेतु अतिरिक्त सुविधा विकसित की जाए । साथ ही भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था उपयुक्त रूप से किया जाए । इसके अलावा कर्मियों के हितों तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुविधाएं यथा जिम , कॉमन रूम एवं महिलाओं के लिए क्रेश इत्यादि का भी प्रावधान किया जाए । साथ ही उन्होंने इस योजना को शीघ्र कार्यान्वित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई अविलंब करने का निदेश दिया ।

Loading...

Check Also

बिहार के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल कैग की रिपोर्ट में खुल गयी है : एजाज अहमद

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी , पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com