इटावा । इटावा के ताखा तहसील में तहसीलदार के विरोध में अधिवक्ताओं ने आज पांचवे दिन भी हड़ताल जारी रखी। आगामी 10 फरवरी को तहसीलदार के ना हटने पर होगा जोरदार आंदोलन। आज बार एसोसिएशन भरथना ने भरथना तहसील में बैठक करके न्यायिक कार्य से विरत रहे । अधिवक्ताओं ने बैठक करके कहा कि वकीलों पर अकारण हमला आपराधिक मामलों में फंसाया जाना हत्याएं तथा ताखा तहसील में तहसीलदार की जोर जबरजस्ती मनमानी बेतहाशा लूटपाट करना सरासर गलत है। अधिवक्ताओ ने कहा कि ताखा में वकीलों द्वारा तहसीलदार न्यायलय का बहिष्कार एवम हड़ताल के बावजूद आज तक ना हटाया जाना खेद का विषय है। बार एसोसिएशन ताखा भरथना के अध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि तहसीलदार ताखा के रवैये की शिकायत वे राजस्व मंत्री राजस्व बोर्ड जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी से कर चुके है। आज तक तहसील में तहसीलदार बने हुए है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 फरवरी को तहसील मुख्यालय ताखा में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक तहसीलदार यहां से नही हटाये जाते तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
Loading...