ब्रेकिंग:

तमिलनाडु चुनाव: DMK ने जारी किया घोषणापत्र, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का वादा

तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रविड मुनेत्र कषगम ने शनिवार को जारी अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयेगी तो राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों 4,000 रुपये, आविन दूध, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने का वादा किया है।

राज्य में आगमी 6 अप्रैल को हाेने वाले विधानसभा चुनव के मद्देनजर आज यहां पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टॉलिन ने 500 घोषणाएं की।

उन्होंने कहा सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी राज्य में सभी राशन कार्ड धारकों को मदद के रूप में 4000 रुपए देगी, यह धनराशि उनके खातों में भेजी जाएगी। स्टॉलिन ने महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए आविन दूध की कीमत में तीन रुपए प्रति लीटर कमी और पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमशः पांच और चार रुपये प्रति लीटर कम करने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर रसोई गैस सिलेंडर में 100 रुपये की सब्सिडी के अलावा, सभी राशन कार्डधारकों को अतिरिक्त रूप से एक किलो चीनी और उड़द की आपूर्ति करेगी। उन्होंने सभी सरकारी विभागों के लिए महिला आरक्षण को 30 से 40 प्रतिशत करने का वादा भी किया।

उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी की मौत पर उसके परिवार को एक करोड़ रूपये की सहायता दिए जाने वादा किया। उन्होंने कहा उनकी पार्टी हिन्दू विरोधी नहीं है । उन्होंने पार्टी घोषणा पत्र में हिन्दू धार्मिक स्थलों के रखरखाव के लिए एक हजार करोड़ रुपये तथा मस्जिदों और गिराजाघरों के लिए 200 करोड़ रुपये देने का भी वादा किया है।

द्रमुक ने पुडुचेरी की 13 विधानसभा सीटों की सूची जारी की जिन पर वह चुनाव लडे़गी। द्रमुक ने इन सीटों के लिए 12 उम्मीदवारों का ऐलान भी किया है। पार्टी ने एक बयान जारी कर उरुलायनपेट्टयी, मुदलियारपेट्टई और राज भवन समेत 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। इसमें कहा गया है कि बागुर विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com