Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को अचानक दिया “दिलचस्प निमंत्रण”

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि किम जोंग-उन अगर दक्षिण कोरिया की सीमा पर उनसे मुलाकात करते हैं, तो उन्हें उनके साथ उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखने में ‘‘कोई दिक्कत नहीं है। असैन्यकृत क्षेत्र में किम के साथ मुलाकात के समय उत्तर कोरिया की ओर कदम रखने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘‘ जी हां बिल्कुल मैं जाऊंगा। मैं ऐसा करने में सहज महसूस करूंगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। उधर, उत्तर कोरिया ने कहा कि ट्रंप की ओर से अचानक मिला निमंत्रण ‘‘दिलचस्प है लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘केसीएनए ने उप विदेश मंत्री चोई सन हुई के हवाले से कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह काफी दिलचस्प सुझाव है लेकिन हमें इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विचार है कि यदि डीपीआरके-अमेरिका शिखर बैठकें विभाजन रेखा पर होती हैं, जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रस्तावित किया है, तो यह दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंधों को गहरा करने और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक और सार्थक अवसर के रूप में काम करेगा। असैन्यकृत क्षेत्र में किम के साथ मुलाकात के समय उत्तर कोरिया की ओर कदम रखने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘‘ जी हां बिल्कुल मैं जाऊंगा। मैं ऐसा करने में सहज महसूस करूंगा।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल ...