ब्रेकिंग:

डोकलाम में हमारी मौजूदगी जायज, 2012 के समझौते का पालन करे चीन: सुषमा स्वराज

राज्यसभा में गुरुवार को चीन के साथ सैन्य गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा रेखा को रेखांकित किया जाना है. डोकलाम में एक ट्राईजंक्शन है और 2012 में एक लिखित समझौते के तहत निर्णय हुआ था कि इसमें कोई फेरबदल भारत, चीन और भूटान के बीच चर्चा के बाद ही होगा.

डोकलाम में चीन की मौजूदगी भारत के लिए खतरा

विदेशमंत्री ने कहा कि चीन लगातार वहां आता रहा है. कभी निर्माण के लिए कभी किसी और काम के लिए… लेकिन इस बार वे सीधे ट्राईजंक्शन प्वाइंट पर आ गए. कोई भी एकतरफा फैसला हमारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा है.

उन्होंने कहा कि जैसे ही चीन के साथ सैन्य गतिरोध इसलिए बना हुआ है कि चीन लगातार यह कह रहा है कि भारत अपनी सेना को वापस अपनी सीमा में बुलाए. विदेशमंत्री ने कहा कि चीन की बात मानना संभव नहीं है. हमारा प्वाइंट सही है और बाकी देश इस बात को समझ रहे हैं.

चीन की वन बेल्ट वन रोड नीति पर विदेश मंत्री ने कहा कि जैसे ही में पता चला कि वन बेल्ट वन रोड में चीन पाक आर्थिक कॉरिडोर को डाल रहे हैं, भारत ने पूरी कड़ाई से अपना विरोध दर्ज कराया है.

चीन के साथ जारी सैन्य गतिरोध पर विदेशमंत्री का स्पष्ट बयान-

1. चीन डोकलाम ट्राईजंक्शन की मौजूदा स्थिति को अपने तरीके से बदलना चाह रहा है.

2. भारत-चीन तनाव पर दुनिया के सभी देश भारत के साथ खड़े हैं.

3. सैन्य गतिरोध पर कानूनी रूप से भारत का पक्ष बेहद मजबूत है.

4. डोकलाम ट्राईजंक्शन से चीन और भारत अपनी-अपनी सेनाएं हटाएं.

5. कोई भी देश अपने मन मुताबिक डोकलाम ट्राईजंक्शन को नहीं बदल सकता.

6. भूटान के प्रति चीन ने आक्रामक रूख अख्तियार किया है.

7. भूटान ने इस मसले पर चीन से विरोध दर्ज कराया है.

8. सीमा विवाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन के साथ भारत का पक्ष रखा है.

H1B वीजा पर मोदी ने ट्रंप को मनाया

अमेरिका द्वारा एच वन बी वीजा को लेकर नियम और प्रक्रियाएं कड़े करने पर विदेश मंत्री ने कहा कि गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप को इस बात पर सहमत कर लिया कि भारत के स्किल्ड प्रोफेशनल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अहम योगदान कर रहे हैं.

एच वन बी वीजा का जिक्र किए बिना विदेशमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई है.

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com