ब्रेकिंग:

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

लखनऊ। सात फरवरी को शुरू हुई यूपी बोर्ड 2019 की अनिवार्य विषयों की परिक्षा आज से शुरु हो गई है। जिसके लिए मंगलवार की सुबह से ही परिक्षा केंद्रों के बाहर चहल-पहल दिखें गई। आज हाईस्कूल, इंटर के छात्रों का हिंदी व वाणिज्य विषयों के पेपर हैं। सख्त व्यवस्था के बीच चल रही परीक्षा के तहत परक्षार्थियों से जूते के साथ-साथ उनकी चप्पलें भी उतरवाए ली गई। दूसरी तरफ, सीसी कैमरे के जरिए परीक्षा कक्षों की निगरानी की गई। इसके तहत प्रदेश के शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वही सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दिनेश शर्मा ने एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, महिला कॉलेज का निरीक्षण किया।

साथ ही कक्ष निरीक्षकों और परीक्षार्थियों से बात की। परीक्षा में करीब 58 लाख विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। पहली पाली में हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी एवं इंटरमीडिएट में बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली के 32.08 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में कुल 1314 संवेदनशील एवं 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वही सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दिनेश शर्मा ने एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, महिला कॉलेज का निरीक्षण किया। साथ ही कक्ष निरीक्षकों और परीक्षार्थियों से बात की। परीक्षा में करीब 58 लाख विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com