ब्रेकिंग:

रेल यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत की उम्मीद, वेटिंग e-ticket नहीं होगा कैंसिल कर पाएंगे यात्रा

लखनऊ: ट्रेन में यात्रा करने वाले उन यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है, जो ज्यादातर ई टिकट लेते हैं. अब वेटिंग वाले ई टिकट पर भी यात्रा की अनुमति मिलेगी. अब तक सिर्फ विंडो से खरीदे गए वेटिंग टिकट पर ही यात्रा की अनुमति थी, लेकिन अब अगर आपके पास वेटिंग वाला ई टिकट है तो उस पर भी यात्रा की जा सकेगी. यानी जल्द ही विंडो टिकट और ई टिकट के बीच अंतर खत्म हो जाएगा.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश को चुनौती देने वाली रेलवे की याचिका को खारिज कर दिया है. इस आदेश में रेल मंत्रालय से इंटरनेट से लिए गए वेटिंग टिकट और काउंटर से लिए गए वेटिंग टिकट के बीच अंतर खत्म करने के लिए कहा गया था.

अभी विंडो से वेटिंग टिकट लेने वाले यात्री तो ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए टिकट बुक कराने वाले यात्री का अगर टिकट वेटिंग में रहता है तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं होती है. ये टिकट स्वत: ही निरस्त हो जाता है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने रेल मंत्रालय की याचिका खारिज कर दी. इस याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को रद्द के करने के लिए कहा गया था, जिसमें दोनों तरह के टिकट के बीच अंतर खत्म करने के लिए कहा गया था.

जुलाई 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में रेल मंत्रालय से काउंटर से लिए जाने वाले टिकट और ई टिकट के बीच अंतर खत्म करने के लिए कहा था. हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा था कि ऐसा कोई कानूनी प्रावधान नहीं है जो पेपर टिकट को ई टिकट से अधिक तवज्जो देता हो.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com