ब्रेकिंग:

ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को दिया शुरुआती झटका, कप्तान दिमुथ ने खेली अर्द्ध्रशतकीय पारी

ट्रेंट बोल्ट (2/33) और टिम साउदी (2/40) ने वर्षा से बाधित दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को शुरुआती झटके दिए। मेजबान कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (65) ने अर्द्ध्रशतकीय पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की। इससे श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 144 रन बनाए थे। बारिश के चलते लंच के बाद खेल नहीं हो सका। धनंजय डिसिल्वा 32 और दिलरूवान परेरा पांच रन बनाकर खेल रहे थे। बोल्ट ने एक ओवर में दो विकेट झटके।

दूसरे दिन श्रीलंका ने दो विकेट पर पर 85 रन से आगे खेलना शुरू किया था। बोल्ट ने पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (दो) को आउट करके अपना 250वां टेस्ट विकेट लिया। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने कुसल परेरा (00) को भी पगबाधा आउट किया। उस समय श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 93 रन हो गया। बोल्ट अगर कुछ ओवर बाद डिसिल्वा का रिटर्न कैच लपक लेते तो श्रीलंका की हालत और खराब हो जाती। करुणारत्ने को भी 61 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कप्तान केन विलियम्सन ने ऐजाज पटेल की गेंद पर शार्ट मिडविकेट में उनका कैच छोड़ा। हालांकि करुणारत्ने इस जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और 65के स्कोर पर साउदी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौट गए। साउदी ने इसी ओवर में निरोशन डिकवेला (00) को भी पवेलियन भेजा। आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल देर से शुरू हुआ ।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com