नई दिल्ली। टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स में आज नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुहास यथिराज से बात कर उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समूचे देश को सुहास पर गर्व है।
वहीं सुहास ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसे एशियाई खेलों के बाद प्रधानमंत्री के साथ की मुलाकात याद है। जब उन्होंने खिलाडियों को उत्साहित कर उनका हौसला बढाया था।
उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के वे शब्द भी याद हैं जब उन्होंने खिलाडियों के टोक्यो रवाना होने से पहले कहा था कि अपने खेल पर फोकस करो और परिणाम पर नहीं। उन्होंने निरंतर समर्थन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि सुहास ने पैरालिंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। सुहास ने कहा कि मैं खुशी भी महसूस कर रहा हूं साथ ही थोड़ा निराश भी हूं। हालांकि मैं हाथ में आया गोल्ड मेडल जीतने से चूक गया इसलिए निराश भी हूं। खुशी इस बात की है कि मैं देश के लिए सिल्वर मेडल जीत पाया।