
मौर्य ने अपने ओजपूर्ण सम्बोधन मे कार्यक्रम आयोजकों और सहयोगियों मे एक नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करते हुए कहा निश्चित ही उनका कार्य सराहनीय है और आगे चलकर ग्राम्य विकास के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण पेश होंगे और ग्रामों के विकास से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने ऑर्गेनिक खेती में सरकार के साथ समाजसेवियों और जनता को भी अपना हाथ बटाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता जाएगी ।
जैविक खेती औद्यानिक खेती हेतु किसानो को दिये जा रहे प्रशिक्षण, वर्षा जल के संचयन, काष्ठ कला व अन्य क्रियाकलापों में रोल मॉडल बन चुके देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों को उन्होंने सम्मानित किया। एकल अभियान के तहत जैविक खेती, पोषण वाटिका ग्रामोत्थान ,महिला स्वावलंबन, युवा सशक्तिकरण, कंप्यूटर शिक्षा आदि के बारे में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म की भी सराहना की ।इस अवसर पर तमाम स्टाल व प्रदर्शनी लगाई गई ।उन्होंने कहा इस परिवर्तन कुम्भ से स्वच्छ भारत ,समर्थ भारत, व स्वस्थ भारत का सकारात्मक संदेश आम जनता में जा रहा है। और ग्रामोत्थान के साथ-साथ राष्ट्र उत्थान की दिशा में इसके माध्यम से अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। दूर दूर से आए लोगों में एक नई ऊर्जा और एक नए उत्साह का संचार करते हुए उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा व ज्ञान लेकर लोग अपने अपने क्षेत्र मे जाकर इसे बढा़वा देने का कार्य करे।
Loading...