ब्रेकिंग:

जेटली से मिलने पहुंचे सत्यपाल मलिक, जम्मू कश्मीर के हालात पर की चर्चा

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। सरकार कई बड़े फैसले लेने की तैयारी हो रही है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा हुई। वहीं इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि पुलवामा हमले के बाद कुछ शरारती तत्व राज्य में सांप्रदायिक माहौल खराब करना चाहते थे, लेकिन समय रहते इस पर कार्रवाई की गई, जिसके कारण राज्य का माहौल खराब होने से बच गया।

राज्य प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा एजेंसियों की मिलीजुली कार्रवाई के कारण राज्य के समाज को तोड़ने की कोशिश करने वाली ताकतों को कोई सफलता नहीं मिल पाई। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए एक फिदायीन हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद से ही जम्मू शहर में कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद प्रशासन द्वारा जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके अलावा एजेंसियों ने घाटी में आतंकी साजिश की आशंका में सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद राज्यपाल ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com