ब्रेकिंग:

जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम में श्रेया व तीर्थ समेत लखनऊ के 190 छात्रों ने रचा इतिहास

अशाेक यादव, लखनऊ। देश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में एडमिशन के​ लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई के परिणाम में लखनऊ के होनहारों ने इतिहास रचा है। लखनऊ की श्रेया तिवारी ऑल इंडिया 279 रैंक के साथ शहर में टॉपर हैं। इस बार के परिणाम में बेटियां आगे हैं।

279वीं रैंक ​के साथ लखनऊ का मान बढ़ाने वाली श्रेया के पिता सुरेंद्र कुमार तिवारी माध्यमिक शिक्षा विभाग में संयुक्त शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात है। इसके अलावा तीर्थ अग्रवाल भी ऑल इंडिया 482 रैंक लाने में कामयाब रहे।

इसके अलावा अथर्व गुप्ता को 737 व रविजा चंदेल 743 रैंक लाने में कामयाब रही। वहीं फिटजी संस्थान से पढ़ाई करने वाले तीर्थ अग्रवाल 482वीं रैंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जेईई एडवांस्ड के प्रथम पेपर और द्वितीय पेपर दोनों परीक्षाओं में कुल 1,41,699 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें पास होने वाले छात्रों की 41,862 अभ्यर्थियों में 6452 लड़कियां हैं। यानी इस बार एडवांस्ड की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों में 15.41 फीसदी लड़कियां शामिल हैं।

ज्वांइट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस फाइनल परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर भी अपलोड किया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। जेईई एडवांस 2021 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर की ओर से कराया गया था।

अब काउंसलिंग प्रक्रिया तीन 16 अक्टूबर को शुरू की जायेगी। अधिकारियों के मुताबिक जारी परिणामों के आधार पर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

फिटजी संस्थान के टॉप 11 में शामिल हुए ये परीक्षार्थी

  • तीर्थ अग्रवाल 482वीं रैंक
  • अ​थर्व गुप्ता 737वीं रैंक
  • राजीव चंदेल 743वीं रैंक
  • आयुष्मान पाण्डेय 748वीं रैंक
  • आर्यन मौर्या 870वीं रैंक
  • आयुष पटेल 885वीं रैंक
  • राघव सिंह 974वीं रैंक
  • शशांक सिंघानियां 1115वीं रैंक
  • अंजनेय पाण्डेय 1339वीं रैंक
  • ध्रुव मिश्रा 1365वीं रैंक

 

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com